देवघर, जुलाई 1 -- मधुपुर। मंगलवार को सैलया स्थित मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज में एमसीकेवी ग्रुप के चेयरमैन किशन कुमार केजरीवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मधुपुर और देवघर के डॉ. गोपाल प्रसाद, डॉ. इंतकाब आलम , डॉ. अभिषेक सिद्धार्थ, डॉ. रामेंदु गौतम, डॉ. शादाब अनवर, डॉ. कुसया अनवर , डॉ. सुदीप कुमार और डॉ. आयुषी कलबलिया को इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. आरके मुख़र्ज , एडमिनिस्ट्रेटर दिलीप कुमार झा समेत अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। दिलीप कुमार झा ने डॉक्टरों के कार्यो की सराहना करते हुए बताया की डॉक्टर हमारे समाज में भगवान का दूसरा स्वरुप माना जाता है। जब कोविड-19 जैसी भयावह प्राकृतिक विपदा आई तो ये आम नागरिकों का सुरक्षा कवच बनकर समाज की सेवा किए। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार वर्मा ने...