चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर में मधुसूदन जयंती सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव लक्ष्मण महतो, प्रभात कुमार महतो, कमलेश कुमार महतो, विद्यालय के चैयरमेन बी के हिंदवार, निदेशक नृर्पेंद्र महतो, प्राचार्य के नागराजू, प्रशांत कुमार तिवारी, उप प्राचार्य आरती कोड़वार, बसंत कुमार महतो, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, जगदीश जामुदा, द्रौपदी महतो, लखी महतो, यशोदा महतो, संगीता महतो, कौशल हिंदवार, जीवेश कुमार हिंदवार, ईला मेहता, निशा कुमारी के द्वारा मधुसूदन महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के सरकारी शिक्षक के रूप में चयनित एवं नवनियुक्त शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उन सम्मानित शिक्षकों...