जमशेदपुर, जुलाई 9 -- मानगो डिमना मेन रोड स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के बेसमेंट में पिछले 15 दिनों से नाली का गंदा पानी भर गया है, जिससे फ्लैट में रहने वाले लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, डिमना मेन रोड की नाली जाम होने के कारण बरसात का पानी और गंदगी अपार्टमेंट के बेसमेंट में घुस गई है। घुटनों तक गंदा पानी जमा होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बोरिंग के माध्यम से सप्लाई हो रहा पानी भी गंदा व बदबूदार हो चुका है। इससे कई लोग डायरिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो गए हैं। सोसाइटी के लोगों ने मानगो नगर निगम को कई बार इस संबंध में सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे जन आंदोलन के लिए बाध्य हो...