बगहा, मार्च 13 -- मैनाटाड़। पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वहीं दो पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मधुरी गांव में छापेमारी कर राजू महतो को 43 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं मधुरी के विजय महतो और अवधेश महतो को शराब पीकर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर और दोनों पियक्कड़ों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...