बेगुसराय, जुलाई 22 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बाढ़ व कटाव को लेकर भाकपा के नेतृत्व में सैकड़ों नगरवासियों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। धरना का संचालन करते हुए सनातन प्रसाद सिंह ने कहा कि कटाव के कारण मधुरापुर के लगभग 20 हजार आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कटाव रोकने को पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। मौके पर मौजूद अंचल मंत्री परमानंद सिंह ने कहा कि विधायक द्वारा लगातार जल संसाधन अधिकारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी से मधुरापुर दक्षिण टोले में हो रहे कटाव स्थल पर समुचित व्यवस्था करने को कहा गया। लेकिन अब तक पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। मौके पर भूषण सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, बरकू सिंह, उपेन्द्र पासवान, मो हसमत सहित सेकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय ...