नोएडा, नवम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर ग्रेनो वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंसल्टेंट एंडोक्राइनोलॉजी डॉ. आशीष गुप्ता ने मरीजों को बताया कि मधुमेह अब सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही, बल्कि युवाओं और बच्चों में भी तेजी से बढ़ रही है। एंडोक्राइनोलॉजी ओपीडी में आने वाले लगभग 80 प्रतिशत मरीज मधुमेह से ग्रसित मिल रहे हैं। पहले मधुमेह की पहचान 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में होती थी, वहीं अब कोविड के बाद कम उम्र के और पारिवारिक इतिहास वाले लोग भी बड़ी संख्या में इस रोग की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि वह स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव नियंत्रण से टाइप-2 डायबिटीज से छुटकारा पा सकते हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...