अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस पर मसूदाबाद पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डायबिटीज़ डिटेक्शन कैंप के माध्यम से लोगों की ब्लड शुगर जांच की गई। इस दौरान मधुमेह रोगियों को बीमारी के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन व डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. दीपक वार्ष्णेय ने शुगर कम होने की स्थिति हाइपोग्लाइसिमिया के लक्षणों और उसके त्वरित उपचार के बारे में जानकारी दी। मधुमेह नियंत्रण के लिए सरल फॉर्मूला भी बताया। कहा कि लापरवाही मधुमेह को हृदय, आंख, किडनी व नसों को नुकसान पहुंचाने वाली बीमारी में बदल सकती है। इस मौके पर डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. राजेश्वर चौधरी, डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. मनीष जैन, डॉ. जीपी वार्ष्णेय, डॉ. सारांश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...