संभल, नवम्बर 15 -- श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में बदायूं रोड स्थित ब्रज धाम कॉलोनी में शुक्रवार को मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मधुमेह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समिति अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय ने कहा कि शुगर का लेवल असामान्य होने पर अधिक प्यास, धुंधला दिखना, मतली, उलटी, सुस्ती व भ्रम जैसे लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं । ब्रजगोपाल गुप्ता ने कहा कि शुगर रोगी के शरीर में अग्नाशय के निष्क्रिय होने पर इंसुलिन नामक हार्मोन बनना बंद हो जाता है, यह स्थिति बहुत भयानक होती है । केजी गुप्ता ने कहा कि कनाडा के टोरंटो शहर में फ्रेडरिक चार्टरा ने बैंटिंग के साथ मिलकर इंसुलिन की खोज की थी । विपिन गुप्ता ने कहा कि शुगर के सामान्य लक्षण बार-बार पेशाब आना और बहुत प्यास या बह...