कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, निज संवाददाता लायंस क्लब द्वारा न्यू मार्केट में मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।अध्यक्ष लायन काजल महासेठ और सचिव सुनील भगत ने कहा कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देती है। चीन के बाद भारत में ही दुनिया के सबसे ज्यादा लोग डायबिटीज के शिकार हैं। शिविर का उद्देश्य लोगों को मधुमेह से बचाने एवं उसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के प्रोग्राम 1 मल्टीपल 1 एक्टिविटी के तहत शिविर का आयोजन किया गया। सुबह टहलने वालों के साथ सब्जी खरीदने आए लोगों के लिए शिविर लाभप्रद साबित हुआ। पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने बताया कि शिविर से 115 लोग लाभान्वित हुए। दुर्गास्थान, शहीद चौक, स्टेशन बिल्डिंग आदि स्थानों पर भी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। 40 वर...