नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। जिम्स के जनरल मेडिसिन विभाग ने मंगलवार को विश्व मधुमेह दिवस मनाया। कार्यक्रम टाइप वन मधुमेह से पीड़ित बच्चों और उनके अभिभावकों को समर्पित रहा। इसका उद्देश्य जागरुकता फैलाना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा और बच्चों को आत्मविश्वास के साथ रोग का प्रबंधन करने के लिए प्रेरित करना रहा। सीएमएस डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने संतुलित आहार, व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सकारात्मक सोच से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। इस दौरान बच्चों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 18 वर्ष से कम आयु के टाइप वन डायबिटीज से पीड़ित बच्चों को निशुल्क ग्लूकोमीटर वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...