मेरठ, नवम्बर 25 -- सरूरपुर। प्रेमांश फाउंडेशन द्वारा कृपाराम इंटर कॉलेज, सरूरपुर खुर्द के विद्यार्थियों के लिए मधुमेह जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने ऐसे जनस्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को आवश्यक बताया। मुख्य वक्ता विजय पाल ने मधुमेह के बढ़ते प्रसार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को बदलती जीवनशैली से जुड़ी जोखिमों को समझने और समय रहते सावधानी अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान सीएचसी सरूरपुर खुर्द, मेरठ से आए चिकित्सक ने मधुमेह के प्रारंभिक लक्षणों, संभावित जोखिमों और समय पर उपचार की महत्ता पर विस्तृत जानकारी साझा की। प्रेमांश फाउंडेशन की सीईओ डॉ. शिखा ने सत्र को संबोधित करते हुए मधुमेह की रोकथाम एवं प्रबंधन की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...