प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सांगीपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में चल रहे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में गुरुवार को प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सदस्य डॉ. अनिल सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि आज के बेरोजगारी भरे दौर में मधुमक्खी पालन युवाओं के लिए आर्थिक उन्नति का बेहतरीन माध्यम हो सकता है। विभागीय निदेशक निमित सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को मधुमक्खी के उत्पादों के विपणन एवं बाजार की उपयोगिता के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सिंह को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...