हरिद्वार, मई 21 -- हरिद्वार। विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना और बजट पर कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने की। इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान परियोजना के तहत संचालित गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई। मुख्य फोकस वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों का निर्धारण, वितरण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहा। मधुमक्खी पालन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इसे ग्रामीण आजीविका सृजन के एक प्रभावी माध्यम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए केएन तिवारी ने गतिविधियों की समीक्षा कर सुझाव और दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...