मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की नवादा पंचायत में कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की द्वारा सोमवार को 25 युवा मधुमक्खी पालकों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया। ये मधुमक्खी पालक उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों से मधुमक्खी के बक्सों को मुजफ्फरपुर के लीची बागानों में स्थानांतरित कर रहे हैं। इनके द्वारा लीची के बागानों में करीब 500-600 बक्से रखे गए हैं। जिससे लिची के पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी तथा फलों की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। केविके के वैज्ञानिकों ने लिची व्यापारी एवं कृषकों को सुझाव दिया कि इस समय किसी भी प्रकार के कीटनाशकों का छिड़काव न करें। इससे मधुमक्खियों को नुकसान हो सकता है। मधुमक्खी के परागण नहीं करने से लीची के उत्पादन में भी परेशानी होगी। केविके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मोतीलाल मीना ने कहा कि लिची में कीट की स...