सहारनपुर, मई 21 -- गंगोह। विश्व मधुमक्खी दिवस पर मधुमक्खी पालकों को अत्याधुनिकतम जानकारी देते हुए मधुमक्खी पालन से ज्यादा आर्थिक लाभ कमाने के बारे में तकनीकी जानकारी दी। हाई-टेक नेचुरल प्रोडक्ट्स बीराखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में मौनपालक शामिल हुए। कंपनी निदेशक प्रियव्रत शर्मा ने मधुमक्खी पालकों का आभार जताया कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मिलने वाली नई तकनीकों से शहद की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार होता है। लैब केमिस्ट ने शहद में एंटीबायोटिक का प्रयोग न करने और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शुद्ध गुणवत्ता युक्त प्राकृतिक शहद के उत्पादन के बारे में बताया। निदेशक साधुराम शर्मा ने मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीक अपनाकर प्रोपोलिस, रॉयल जेली, परागकण (पॉलन), वैक्स जैसे मूल्यवर्धित उत्पादों के उत्पादन पर बल दिया। अजय सिरोही, सत्यव्रत...