मुंगेर, जनवरी 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के अग्रहण पंचायत के सठबिग्धी गांव में खेत में काम कर रही एक महिला तथा उसके पुत्र पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें महिला समेत उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाजरत महिला सठबिग्धी गांव निवासी विजय मंडल की पत्नी निशा देवी ने बताया कि मैं प्रतिदिन की तरह अपने खेत में काम कर रही थी। अचानक मेरे ऊपर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। वहीं पास ही खेल रहा मेरा 4 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार पर भी मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के झुंड ने मुझे तथा मेरे पुत्र को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मैं अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी और जोर-जोर से चिल्ला कर जब आसपास के लोगों को आवाज दिया तो समीप के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान...