सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेवई गांव में सोमवार को मधुमक्खी काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि सेवई निवासी रोहित धुर्वा नामक व्यक्ति रविवार की देर शाम जंगल की तरफ गया था। वहां इसपर मधुमक्खियों ने हमला कर कई जगहों पर उसे काट लिया था। जिसके बाद यह घर लौटा। मधुमक्खियों के डंक के कारण शरीर में हो रहे जलन से निजात पाने के लिए रोहित ठंड की रात में घर के बाहर बैठ गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। परिजन बेहोशी के हालत में रोहित को सोमवार की सुबह सदर अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...