गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा। डंडई थानांतर्गत नावाडीह गांव निवासी राहुल पासवान की पत्नी प्रेमशीला देवी गुरुवार को मधुमक्खियों के काटने से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में प्रेमशीला ने बताया कि वह अपने घर से नदी के पास किसी काम से गई थी। उसी दौरान मधुमक्खियों का झुंड उधर से उड़कर जा रहा था। उसी दौरान उसपर हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...