बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में मधुमक्खियों के हमले से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बांदा मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगला के सामने दुकानदार हाथठेला लगाकर खाने-पीने की सामग्री बेचते हैं। शाम करीब पांच बजे अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। सब्जी विक्रेता ओमप्रकाश निवासी भजनापुरवा, चाट-पकोड़ा विक्रेता लल्लू रैकवार निवासी भजनोंपुरवा, गुटखा-बीड़ी विक्रेता अच्छेलाल राजपूत निवासी कम्पोडरपुरवा, राहगीर विमल विश्वकर्मा निवासी बरुआस्योढ़ा, शालू घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...