बाराबंकी, जनवरी 28 -- सिरौलीगौसपुर। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में खिड़ी के शीशे को बदलने का काम सोमवार को चल रहा था। इसी दौरान पास में लगे मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से काम करने वाले दो युवक गभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार की अपराह्न ग्राम बरोलिया निवासी हिमांशू (35) व उसका भाई आशीष (28) संयुक्त चिकित्सालय में वार्डों की खिड़कियों के टूटे शीशे को बदलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला बोल दिया। सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियों ने दोनों भाइयों के पूरे शरीर में चिपट गईं। आसपास मौजूद कर्मचारियों ने धुंआ करके किसी प्रकार मधुमक्खियों को भगाया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...