लातेहार, सितम्बर 28 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पिंडारकोम और शेरेगड़ा गांव में शनिवार को मधुमक्खियों के हमले से पांच लोग घायल हो गए। इनमें पिंडारकोम के तीन और शेरेगड़ा गांव की दो महिलाएं शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग मवेशी लेकर जंगल की ओर जा रहे थे। तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। इस दौरान पिंडारकोम निवासी जितेन्द्र यादव,विरेन्द्र यादव और मुकलेश यादव के साथ-साथ शेरेगड़ा की कीर्तन देवी एवं मांतैरिया देवी घायल हो गईं। घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक आलिशा टोप्पो ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...