बिजनौर, दिसम्बर 12 -- मधुमक्खियों ने अचानक राहगीरों पर हमला बोल दिया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। शुक्रवार को इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत पुराना कालागढ़ स्थित मुख्य मार्ग पर मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई तथा सड़क पर मौजूद राहगीर इधर उधर दौड़ने लगे। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोग इधर-उधर दौड़कर शोर करते मदद की गुहार कर रहे थे। मधुमक्खियों के हमलावर रूख से राहगीर सहम गए थे। मधुमक्खियों के हमले में रईस अहमद, इदरीश अहमद तथा मोनू सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों द्वारा निजी चिकित्सक द्वारा उपचार कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...