बगहा, सितम्बर 22 -- नरकटियागंज। मधुमक्खियों के काटने से पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। घायलों में शहर के प्रकाश नगर वार्ड संख्या 11 निवासी शिवम दुबे व जिउत पासवान, कचहरी रोड निवासी अंकित कुमार, पुरानी बाजार निवासी करण कुमार एवं भोजपुर के गोविंद कुमार शामिल हैं। ये लोग गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर के मुख्य गेट के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच अचानक मधु मक्खियों ने इनपर हमला बोल दिया। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एहसान फिरोज ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक जिउत पासवान को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...