गंगापार, जून 1 -- मऊआइमा के कहली गांव में पीपल के पेड़ पर बने छत्ते से भड़की मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। गांव के 70 वर्षीय जोखू मुशहरा डंक लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के समय गांव में भंडारे की तैयारी चल रही थी, लेकिन अफरातफरी में सब बंद हो गया। मऊआइमा पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस मदद नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...