भागलपुर, मई 30 -- प्रखंड क्षेत्र के महेशी पंचायत स्थित मधुबन नर्सरी से सुपाच, रसदार, जर्दालु आम देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य विशिष्ट लोगों के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है। मैंगो मैन अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बगीचों से चुनिंदा जर्दालु आम तोड़वाया जा रहा था। गुरुवार को जर्दालु आम की गुणवत्ता का निरीक्षण करने डीएचओ अभय कुमार मंडल महेशी मधुबन पहुंचे। वहां मैंगो मैन अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में कई आम बागानों से तोड़े गए जर्दालु आम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएचओ ने बताया कि दर्जनों बगीचों से लगभग सौ क्विंटल से ज्यादा जर्दालु आम तोड़ा गया है। जो की गुरुवार की देर शाम पटना भेजा जाएगा। जहां आम की पैकिंग की जाएगी । दिल्ली भेजे जाने वाले आमों की पैकिंग अधिकारियों की निगरानी में बिहटा, पटना मे...