मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। मधुबन क्षेत्राधिकारी रहे अभय कुमार सिंह का स्थानांतरण कर उनकी जगह सीओ सिटी के पद पर तैनात रहे अंजनी कुमार पाण्डेय को मधुबन का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि सीओ अभय कुमार सिंह इसी वर्ष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में सेवानिवृत्ति से मात्र एक सप्ताह पूर्व उनका स्थानांतरण किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नवागत सीओ अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...