मोतिहारी, मई 2 -- गड़हिया बाजार थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफतार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार चोर पिपरा थाना के मथुरापुर ग्राम के कृष्णा राम का पुत्र अरुण कुमार है। वह कोठिया ग्राम में अपने फुफा के घर पर रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसकी गिरफ्तारी कोटिया ग्राम से की गयी है। चोरी की अपाचे बाइक को कोठिया ग्राम के दिनेश राम के दरवाजे के बगल से बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोर ने अपने गिरोह के कई सदस्यों के नाम का खुलासा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...