मधुबनी, अगस्त 4 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी स्टेशन चौक स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस के बगल में सुभेश चंद्र झा के आवास पर जिले के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों को बैठक वरिष्ठ समाजसेवी ज्योति रमन झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस बात की चर्चा हुई कि केंद्रीय विद्यालय मधुबनी जिला मुख्यालय के आस पास बनाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन उक्त विद्यालय को झंझारपुर में बनाए जाने की साजिश की जा रही है। वक्ताओं ने इस साजिश पर गहरी चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने कहा कि बिहार सरकार की कई महत्वपूर्ण संस्था जैसे मेडिकल कॉलेज, पॉलिटिकल कॉलेज, मिथिला हाट एवं औद्योगिक क्षेत्र समेत कई संस्था झंझारपुर में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला मुख्यालय के आसपास केंद्रीय विद्...