बगहा, नवम्बर 22 -- मधुबनी। धनहा थाने पुलिस ने गुरुवार की देर शाम मधुबनी गांव के पास 10 बोतल देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी पिता व पुत्र हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी। तभी दो लोग आते दिखे। दोनों की मौके पर ही तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मधुबनी गांव निवासी अनिरुद्ध साह के पास से 10 बोतल शराब बरामद किया गया। साथ में अनिरुद्ध साह के पुत्र भी था। थानाध्यक्ष ने बताया कि, शराब जब्त करते हुए दोनों शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...