मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी में डेंगू के दो मरीज मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए दोनों जगह पर फॉगिंग कराने का निर्देश दे दिया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 2 डेंगू मरीजों की पहचान हो गई है। एक अंधराठाढ़ी का व दूसरा रहिका प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य लोग भी जिले के डेंगू पीड़ित हैं लेकिन वे जिले से बाहर अन्य राज्य में इलाजरत हैं। दोनों डेंगू मरीज के घर व आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फॉगिंग कराई गयी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने बताया कि जन समुदाय को उचित योजना के तहत डेंगू की रोकथाम एवं गतिविधि में जन समुदाय की सहभागिता जरूरी है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। ...