मधुबनी, जनवरी 13 -- झंझारपुर। जेपीएल टूर्नामेंट के मंगलवार को खेले गए लीग मुकाबले में मधुबनी सदर की टीम ने फुलपरास को 6 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फुलपरास की टीम 20.3 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। फुलपरास की ओर से रंजन ने 31 गेंदों पर 54 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि आशुतोष सिंह ने 11 रन बनाए। मधुबनी सदर की गेंदबाजी प्रभावशाली रही। विकास कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए, वहीं संजीत ने 3 विकेट लिए, जिससे फुलपरास की पारी दबाव में आ गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी सदर की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में विजय मंडल की 56 गेंदों पर 57 रनों की संयमित पारी और उत्कर्ष भास्कर के 31 रनों का अहम योगदान रहा। फुलपरास की ओर से ...