सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में गुरुवार को अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें मैच में मधुबनी की टीम ने दरभंगा की टीम को 151 रनो से हराया । जानकी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मधुबनी की टीम 46.4 ओवर में 283 बना कर ऑल आउट हो गई।दरभंगा की टीम 27.1 ओवर में ऑल आउट होकर महज 132 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टीम के सुभाष कुमार को दिया गया। मैच के अम्पायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह, स्कोरर रोहित व नीरज थे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश रिंकू सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को शिवहर बनाम दरभंगा टीम के बीच मैच खेला जायेगा। मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज...