मधुबनी, अप्रैल 24 -- लौकही। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि मिथिलांचल की पावन धरती पर झंझारपुर में देश के यशस्वी प्रद्यानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पधार रहे है। वे दरभंगा पहुंचे थे तो वहां भी बड़ी सौगात दिये। अब वे मधुबनी आने पर भी सौगात देंगे। श्री जायसवाल मंगलवार की रात लौकही के विजय मंगलम भवन में भाजपा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...