देवघर, सितम्बर 7 -- मधुपुर। मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है दूसरी ओर वाटर प्लांट धड़ल्ले से चल रहा है। आए दिन नया प्लांट भी खुल रहा है। जानकार बताते हैं कि मधुपुर नगर क्षेत्र में 25 से ज्यादा वाटर प्लांट चल रहे हैं। हर दिन लाखों लीटर पानी का कारोबार हो रहा है। इसमें 1, 2 लीटर के बोतल से लेकर 20 लीटर का जार भी शामिल है। पानी कारोबार में लोग मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद में अधिकांश वाटर प्लांट का रजिस्ट्रेशन नहीं है। नगर परिषद में राजस्व बढ़ोतरी के लिए सभी एजेंसियों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। चोरी-छिपे कारोबार करने के लिए जुर्माना लगाया जाएगा। मधुपुर में वाटर प्लांट चलाने वाले मालिकों को हर महीने पानी की जांच करानी होगी, ताकि जांच से पता चल सके कि आमलोगों को उपलब्ध कराए जाने वाला पानी की टीडीएस टोटल डिसाल्...