देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि मधुपुर स्टेशन पर मंगलवार शाम एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे उठाकर उपचार के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है। घायल युवक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी सूरज कुमार साह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सूरज परीक्षा देने के लिए मधुपुर आए हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर लौटने के लिए ट्रेन में चढ़ रहे थे, इसी दौरान स्टेशन पर भीड़ अधिक रहने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफॉर्म के किनारे से नीचे गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना तुरंत उनके परिजनों को दे दी गई है, जो अस्पताल पहुंचने की तैयारी मे...