देवघर, जून 27 -- मधुपुर। बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत भिरखीबाद_देवघर मुख्य पथ पर बुढ़ई थाना के बाजार के पास शुक्रवार सुबह टमाटर लदा बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि वाहन धनबाद से टमाटर लेकर देवघर जा रही था। इस क्रम में बुढ़ई बाजार के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम में पिकअप पुलिया के नीचे पलट गया, घटना में चालक, उपचालक बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...