देवघर, मई 10 -- मधुपुर। प्रखंड के गड़िया पंचायत अंतर्गत खैरबनी गांव निवासी 40 वर्षीय भारत टुडू की इलाज के दौरान मौत हो गई। भरत टुडू इंडियन बैंक मधुपुर में अनुसेवक के पद में कार्यरत था। तीन भाइयों में वह छोटा था। गुरुवार को जब वह काम करके घर आया तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। घरवाले उसे इलाज के लिए मधुपुर के निजी अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...