देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर, प्रतिनिधि मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा गांव के पास रविवार रात सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय दिलजान भांड़ नामक वृद्ध की मौत हो गई। घायल अवस्था में सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 कर्मी द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान शुरुआत में नहीं हो पाई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर के माध्यम से परिजनों ने उन्हें पहचाना। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात मथुरा गांव के पास सड़क किनारे एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस सेवा टीम ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑनड्यूटी डॉक्टर ने वृद्ध की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया। उनकी पहचान नहीं हो पाने के कारण अस्पताल प्रशासन और पुलिस को भ...