देवघर, जनवरी 1 -- मधुपुर। नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस दौरान लोग घूमने-फिरने और पिकनिक मनाने की तैयारी में है। नए वर्ष के जस में किसी तरह का खलल नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। ड्रंक एंड ड्राइव व रैश ड्राइविंग पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पिकनिक स्पॉट और मुख्य स्थानों पर पुलिस कर्मियों की विशेष नजर रहेगी। पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गई है। नशा कर हंगामा करने वालों, मनचले, नशा कर वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पुलिस कप्तान ने नववर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...