देवघर, अप्रैल 30 -- मधुपुर प्रतिनिधि टाटानगर-थावे एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान एक रेल यात्री चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यात्री को सिर में गंभीर चोट आयी है। जख्मी यात्री ने इसकी सूचना- 139 पर कंट्रोल को दी। सूचना मधुपुर को मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व आरपीएफ ने ट्रेन पहुंचते ही उक्त यात्री का प्राथमिक इलाज किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 21 वर्षीय जुवैद हुसैन अपने साथी के साथ टाटानगर से मुजफ्फपुर साधारण डिब्बा मे सफर कर रहा था। उसी दौरान सीट के उपर रखा यात्री का बैग जुवैद के माथे पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चोट के कारण अधिक खून निकलने के कारण यात्री घबरा गया। उसने 139 पर कंट्रोल को इसकी सूचना दी। वहीं इलाज के बाद यात्री को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस बीच ट्रेन 10 मिनट मधुपुर में विलंब हुई।...