देवघर, अगस्त 29 -- मधुपुर। अनुमंडल मुख्यालय में निर्मित पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार है, लेकिन उपयोग नहीं हो रहा है। शहर में बैकुंठधाम के समीप 32 लाख की लागत से नवनिर्मित पोस्टमार्टम हाउस का उद्घाटन 25 फरवरी 2019 को ही हो चुका है, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने दावा किया था कि हर हाल में आठ मार्च 2019 तक पोस्टमार्टम हाउस विधिवत तरीके से काम करने लगेगा, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पोस्टमार्टम हाउस के समीप कचरे का अंबार लगा है। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि और विभागीय पदाधिकारी यह स्पष्ट करें कि उद्घाटन का अर्थ क्या होता है। जब कोई सिस्टम का उद्घाटन होता है और काम शुरू नहीं होता है तो इसे क्या कहा जाएगा। आखिरकार आनन-फानन में कचरे के अंबार के ...