रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। मधुकम मौजा के अखड़ा में रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता पाहन सोमरा तिर्की ने की। इस दौरान आषाढ़ी पूजा के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, गांव के विकास, सामाजिक-धार्मिक, सरना, मसना और गांव की एकता पर चर्चा की गई। इसी क्रम में गांव की मजबूती महिला शाखा समिति का गठन किया गया। चयनित पदाधिकारियों को ग्राम विकास समिति के महासचिव राजेश टोप्पो के द्वारा शपथ दिलाई गई। निर्णय हुआ कि 26 जून को आषाढ़ी मां पूजा धूमधाम से मनाई जाएंगी। मौके पर महादेव टोप्पो, अजय कच्छप, संदीप तिर्की, सुमित तिर्की, राहुल तिर्की, नवीन तिर्की, रोहित तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...