रांची, जनवरी 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में सूखा नशा के खिलाफ अभियान और कार्रवाई में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम रूगड़ीगढ़ा एक आवास से गांजा की खरीद-बिक्री के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने एक किग्रा से अधिक गांजा, 2.71 लाख रुपए नगद, दो स्कूटी और मोबाइल बरामद किए हैं। गांजा के धंधे में शामिल नुतून लिंडा, मधुकम रोड नंबर पांच के अमजन जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों धंधेबाजों के विरूद्ध पूर्व में सुखदेवनगर थाना में नशीले पद्धार्थ का धंधा करने संबंधी मामले दर्ज हैं। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध मादक पद्धार्थ के धंधे की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की देर रात में पुलिस टीम ने छापेमारी कर नुतून व अमन क...