मधुबनी, जनवरी 11 -- मधवापुर,। प्रखंड के आईटी भवन सभागार में शनिवार को हुई पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। अनियमित्ताओं के आरोप लगाने के दौरान कई सदस्य सदन से बाहर जाकर बैठक का बहिष्कार किया। उप प्रमुख दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की पंचायतों में विकास कार्य ठप्प है। योजना संचालन की दिशा में पहल नहीं हो रही है। तीन महीने की जगह 10 महीने बाद बैठक की औपचारिकता हो रही है। इसलिए उनलोगों ने बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में सात पंचायत समिति सदस्य और मात्र तीन मुखिया कुल 10 लोग ही पहुंचे थे। जबकि, प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायत समिति सदस्य और 13 मुखिया समेत जनता द्वारा निर्वाचित कुल 30 लोग बैठक के लिए अधिकृत हैं। वर्ष की पहली सामान्य बैठक में कम से कम 16 सदस्यों की उपस्थिति होनी चाहिए थी। प्रमुख सुनीता देवी ने इस मामले...