नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- कांग्रेस, डीएमके और समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य विपक्षी दलों ने मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के जज जस्टिस जी.आर. स्वामीनाथन को पद से हटाने का प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया। जस्टिस स्वामीनाथन के खिलाफ यह नोटिस तमिलनाडु में एक दरगाह के निकट स्थित मंदिर में कार्तिगई दीपम से जु़ड़े मामले में फैसले को लेकर दिया गया है। इस नोटिस पर विपक्ष के 120 से अधिक विपक्षी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके नेता टी. आर. बालू सहित कई नेताओं ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर यह नोटिस सौंपा। डीएमके का आरोप है कि जस्टिस स्वामीनाथन के फैसले के बाद भाजपा द्वारा सांप्रदायिक टकराव की स्थिति पैदा की गई है। दरअसल, तमिल...