नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली के मद्रासी कैंप पर चले बुलडोजर के बाद बेघर हुए लोगों का मामला लगातार तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस मामले में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जिन झुग्गियों को हटाने का माननीय कोर्ट का आदेश है, उनके लिए ना तो सरकार कुछ कर सकती है ना ही प्रशासन। इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का जवाब सामने आया है। उन्होंने सीएम रेखा की कोर्ट के आदेश वाली बात उठाते हुए कहा- कोर्ट ऑर्डर के पीछे छिपना बंद करें। इसके साथ ही उन्होंने कई सवाल भी किए। सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- कोर्ट ऑर्डर के पीछे छिपना बंद करें। इसके बाद आप नेता ने एक-एक कर कई सवाल पूछे। सबसे पहले उन्होंने पूछा कि क्या आपने कोर्ट में कोई अपील करी। इसके बाद हमलावर होते हुए पूछा- आप तो सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के ख़िलाफ़ भी संसद में ...