दरभंगा, नवम्बर 27 -- कमतौल। प्लस टू रामश्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को मद्य निषेध दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक डॉ. शम्स तबरेज के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभात फेरी से हुयी। प्रभात फेरी में शामिल छात्राओं ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूकता नारे लगाये। उन्होंने कमतौल बाजार, मुख्य मार्गों और आस-पास के मोहल्लों से गुजरते हुए लोगों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया। प्रभात फेरी के समापन के बाद विद्यालय प्रांगण में सभी छात्राओं व शिक्षकों ने आजीवन मद्यपान न करने की शपथ ली। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय में जुटे छात्राओं के अभिभावकों को भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने संविधान के महत्व, नागरिक कर्तव्यों और नशा-मुक्त समाज की आवश्यकता...