भभुआ, जुलाई 28 -- (पेज तीन) चैनपुर। थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में मां-बेटी घायल हो गईं। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव निवासी मिठाई गोंड की 35 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी व बेटी 21 वर्षीय नीतू कुमारी शामिल हैं। घायलों ने बताया कि दूसरे पक्ष द्वारा जबरन ट्रैक्टर से उनके खेत की जुताई की जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडा व फरसा से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए चैनपुर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शराब के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित 25 वर्षीय विकास क...