बदायूं, मार्च 19 -- मदर एथीना स्कूल बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें दो वर्ष से पांच वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मां के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किए।बेबी शो के विजयी प्रतिभागियों को विशेष उपहार एवं प्रशस्ति-पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। अभिभावकों एवं आगंतुकों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी। विद्यालय निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम विद्यालय के प्रति उनमें विशेष लगाव के साथ-साथ आत्मविश्वास उत्पन्न करते है। डॉ. कुमार वासु, डॉ.देवांश यादव, डॉ. नुरूल, डॉ. विशेष सिंह, डॉ. रूपम, अमित, डॉ. सना मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...