रामपुर, मई 11 -- सेंट पांल्स स्कूल जूनियर विंग में मदर्स डे का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज पाठक और जूनियर विंग इंचार्ज डॉक्टर सरस्वती जोशी जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य कविता ,स्किट एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से माँ के प्रति अपने मनोभाव प्रकट किए। माताओं ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और पुरस्कार जीते। प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले सभी छात्रों की माताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरेक्टर अरुण दयाल ने संदेश के माध्यम से इस कार्यक्रम का दिशा निर्देश किया । उप प्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारी और सभी अध्यापिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन शशि सिंह और अतूफा खान ने किया।

हिं...